बुजुर्ग दुकानदार के खाते से उड़ाया 27 हजार

तसवीर : सिटी में 11 नंबरकैप्सन : थाने में शिकायत करने पहुंचे पीडि़त दुकानदार- मोबाइल पर फोन कर धोखे से पूछा गोपनीय पिन नंबर- आधे घंटे में एटीएम से कर लिया कैश ट्रांसफर – बरारी और जीरोमाइल पुलिस को दी गयी सूचना संवाददाता, भागलपुरजीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी निवासी दीप नारायण दास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 6:01 PM

तसवीर : सिटी में 11 नंबरकैप्सन : थाने में शिकायत करने पहुंचे पीडि़त दुकानदार- मोबाइल पर फोन कर धोखे से पूछा गोपनीय पिन नंबर- आधे घंटे में एटीएम से कर लिया कैश ट्रांसफर – बरारी और जीरोमाइल पुलिस को दी गयी सूचना संवाददाता, भागलपुरजीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी निवासी दीप नारायण दास के अकाउंट से हैकरों ने 27 हजार रुपये उड़ा लिया. दीपनारायण ने पहले मामले की जानकारी बरारी थाने में दी, लेकिन घटनास्थल जीरोमाइल थाना में होने के कारण उन्हें संबंधित थाने में भेज दिया गया. दीप नारायण का खंजरपुर में दही-पेड़ा की दुकान है. उन्होंने बताया कि सुबह में एक मोबाइल नंबर से फोन आया. फोनकर्ता ने कहा कि वह बैंक से बोल रहा है. उसने कहा कि आपका एटीएम का नंबर रिन्युबल होना है. इस कारण नया गोपनीय पिन लेना होगा. इसके लिए पुराना पिन नंबर बताना होगा. दीप नारायण हैकरों के झांसे में आकर अपने एटीएम कार्ड का गोपनीय पिन बता दिया. कुछ देर में अलग-अलग किश्तों में हैकरों ने अकाउंट से कुल 27 हजार रुपये की निकासी कर ली. आनन-फानन में दीपनारायण ने बैंक को सूचना दी. इसके बाद एटीएम को लॉक करवाया गया.

Next Article

Exit mobile version