15 दिसंबर की परीक्षा में शामिल होंगे छात्र

– हंगामा करने वाले छात्रों को कार्रवाई का सता रहा डर वरीय संवाददाता, भागलपुरकॉलेज प्रबंधन के कड़े रुख को देखते हुए गुरुवार को छात्रों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. अब छात्र 15 दिसंबर को होने वाली परीक्षा में भाग लेंगे. बुधवार को किसी भी छात्र ने टीएनबी कॉलेज में परीक्षा नहीं दी, इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 8:01 PM

– हंगामा करने वाले छात्रों को कार्रवाई का सता रहा डर वरीय संवाददाता, भागलपुरकॉलेज प्रबंधन के कड़े रुख को देखते हुए गुरुवार को छात्रों ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. अब छात्र 15 दिसंबर को होने वाली परीक्षा में भाग लेंगे. बुधवार को किसी भी छात्र ने टीएनबी कॉलेज में परीक्षा नहीं दी, इस वजह से प्रबंधन और विश्वविद्यालय दोनों इस मामले को लेकर गंभीर है. एक छात्र ने बताया कि कुछ छात्रों की वजह से कॉलेज के सभी छात्रों की बदनामी हो रही है. इस तरह की घटना में कुछ छात्र ही रहते हैं, पर आंदोलन में सबको शामिल कर लिया जाता है. कार्रवाई की सूचना के बाद से आरोपी समेत अन्य छात्र-छात्राओं के बीच दहशत है. गुरुवार को भी छात्रों का समूह कॉलेज के शिक्षकों से मिलने गया था, पर शिक्षकों ने फैसले को कॉलेज काउंसिल के निर्णय पर बता कर अपने आपको किनारे कर लिया.

Next Article

Exit mobile version