कहलगांव स्टेशन चौक पर घंटों लगा जाम

अनुमंडलाधिकारी भी एक घंटे तक फंसे रहे, जाम हटाने को खुद संभाला मोरचा प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव में एनएच 80 पर पार्क चौक से लेकर बस स्टैंड तक गुरुवार को घंटों जाम लगा रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. जाम में भागलपुर से आ रहे कहलगांव के अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी भी लगभग घंटे भर फंसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:01 PM

अनुमंडलाधिकारी भी एक घंटे तक फंसे रहे, जाम हटाने को खुद संभाला मोरचा प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव में एनएच 80 पर पार्क चौक से लेकर बस स्टैंड तक गुरुवार को घंटों जाम लगा रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. जाम में भागलपुर से आ रहे कहलगांव के अनुमंडलाधिकारी शम्स जावेद अंसारी भी लगभग घंटे भर फंसे रहे. काफी इंतजार के बाद जब जाम नहीं हटा, तो उन्हें जाम हटाने के लिए खुद मोरचा संभालना पड़ा. काफी प्रयास से उन्होंने वाहनों को कतारबद्ध कराया. इसके बाद आवागमन सुचारू हो सका. इससे पूर्व भी पुलिस ने जाम हटाने का का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सड़क पर बनाया जा रहा था सीमेंट का मिक्सचर एक निजी भवन का निर्माण कार्य चल रहा था. इसके लिए सड़क पर ही मिक्सिंग मशीन लगा कर मिक्सचर बनाया जा रहा था. इससे सड़क का एक तिहाई हिस्सा बंद हो गया था. इस कारण वहां गाडि़यों का परिचालन वन-वे हो गया था. अनुमंडलाधिकारी ने घर बनवाने वाले को भी जल्द मशीन हटाने को कहा.

Next Article

Exit mobile version