दुर्गाचरण के छात्रों को मिली कंप्यूटर की जानकारी
संवाददाता,भागलपुर. दुर्गाचरण उच्च विद्यालय में डिजिटल प्रो कंप्यूटर की ओर से गुरुवार को कंप्यूटर साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लगभग ढ़ाई सौ छात्रों ने भाग लिया. मौके पर संस्था के विपणन प्रबंधक नीरज कुमार सोनू ने छात्रों को मुफ्त कंप्यूटर साक्षर बनाने की घोषणा की. कंप्यूटर सभी लोगों के जीवन का […]
संवाददाता,भागलपुर. दुर्गाचरण उच्च विद्यालय में डिजिटल प्रो कंप्यूटर की ओर से गुरुवार को कंप्यूटर साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लगभग ढ़ाई सौ छात्रों ने भाग लिया. मौके पर संस्था के विपणन प्रबंधक नीरज कुमार सोनू ने छात्रों को मुफ्त कंप्यूटर साक्षर बनाने की घोषणा की. कंप्यूटर सभी लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. कंप्यूटर साक्षर होना, हर व्यक्ति के लिए जरूरी है. इससे विकास तीव्र गति से होगा. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया है कि वे कंप्यूटर के अच्छे जानकार बने. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अरूणानिधन बनर्जी, सुनील कुमार, अमित कुमार वर्मा, सोनू कुमार, मो क्यूम, आरती, संजीव आदि उपस्थित थे.