युवती को दिल्ली में 2.5 लाख में बेच डाला

किया शारीरिक शोषण भीबहुचर्चित युवती अपहरण की गुत्थी सुलझीबहन के घर से कर लिया था अगवाप्रतिनिधि, कोचाधमन स्थानीय पुलिस ने इलाके के बहुचर्चित अपहरण कांड की गुत्थी पीडि़ता के सकुशल बरामदगी के साथ सुलझा ली. गुरुवार को पुलिस ने 164 के बयान व चिकित्सीय जांच के लिए पीडि़ता को किशनगंज लाया. पीडि़ता ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:01 PM

किया शारीरिक शोषण भीबहुचर्चित युवती अपहरण की गुत्थी सुलझीबहन के घर से कर लिया था अगवाप्रतिनिधि, कोचाधमन स्थानीय पुलिस ने इलाके के बहुचर्चित अपहरण कांड की गुत्थी पीडि़ता के सकुशल बरामदगी के साथ सुलझा ली. गुरुवार को पुलिस ने 164 के बयान व चिकित्सीय जांच के लिए पीडि़ता को किशनगंज लाया. पीडि़ता ने बताया कि कुछ लोगों ने उसको अगवा करने के बाद बेहोश कर दिल्ली ले गये. वहां शारीरिक शोषण किया और 2.5 लाख में बेच दिया. युवती के लुधियाना में होने की मिली थी सूचनायुवती के अचानक घर से गायब हो जाने के पश्चात उसके परिजनों ने कोचाधामन थाना में मामला दर्ज कराया था. कांड दर्ज होने के साथ ही कोचाधामन पुलिस युवती की तलाश में जुटी थी. विगत दिनों युवती के लुधियाना में होने की खबर के बाद एएसआइ श्याम रूप सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां पहुंची और उसे सकुशल बरामद कर लिया.क्या है मामलापीडि़ता ने बताया कि गत माह वह अपने बहन के घर जनता तेघरिया गयी थी. इसी दौरान गांव के ही फुरकान, इम्तियाज, सोहेल, भुटवा व अबु नसर ने उसे अगवा कर लिया और बेहोश कर दिल्ली ले गये. वहां सबों ने मिल कर उसका शारीरिक शोषण किया और उसे दिल्ली में 2.5 लाख में बेच दिया. यहां से एक दिन मौका पाकर वह भाग कर लुधियाना स्थित अपनी बहन के पास पहुंच गयी और पड़ोस के ही एक युवक संग दोस्ती हो गयी. इसके बाद उसने युवक संग ब्याह रचा लिया.

Next Article

Exit mobile version