– एमओ को बनाया बंधक, की धक्का मुक्की-राशन केरोसिन नहीं मिलने से फूटा सलेमपुर सैनी के लोगों का गुस्सा प्रतिनिधि, कहलगांव प्रखंड की सलेमपुर सैनी पंचायत के वार्ड नंबर सात के ग्रामीणों ने डीलर द्वारा राशन-केरोसिन नहीं दिये जाने पर गुरुवार को प्रखंड स्थित आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में जम कर हंगामा किया. एमओ के कार्यालय में घुस कर एमओ अरुण कुमार सिंह के साथ धक्का-मुक्की भी की गयी और उन्हें करीब आधा घंटा तक कार्यालय के अंदर ही बंद कर दिया गया. ग्रामीणों का नेतृत्व सलेमपुर सैनी के मुखिया पति राजकरण दास कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर एसडीओ ने अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात को एमओ कार्यालय भेजा. अवर निर्वाचन पदाधिकारी से ग्रामीणों ने शिकायत की कि डीलर राशन नहीं देता है. एसडीओ को आवेदन देने पर हमलोगों का राशन-केरोसिन कोटा डीलर खोखा पासवान के यहां से स्थानांतरण कर उमाशंकर महतो के यहां कर दिया गया. जुलाई-अगस्त का केरोसिन और अगस्त का राशन अभी तक नहीं मिला है. कई बार एसडीओ को भी आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों को लिखित आवेदन देने का कहा और समझा बुझा कर सभी को शांत कराया. मुखिया पति राजकरण दास ने कहा कि मुखिया पंचायत अनुश्रवण समिति का अध्यक्ष होता है, लेकिन डीलर खोखा पासवान ने पांच माह से मुखिया से वितरण पंजी में हस्ताक्षर नहीं करवाया है. एमओ द्वारा उठाव की सूची नहीं बनायी जाती है. कहते हैं एमओ एमओ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर कार्ड बांट कर स्थानांतरित कराया गया है. सोची-समझी राजनीति के तहत मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया गया.
BREAKING NEWS
आपूर्ति कार्यालय में उपभोक्ताओं का हंगामा
– एमओ को बनाया बंधक, की धक्का मुक्की-राशन केरोसिन नहीं मिलने से फूटा सलेमपुर सैनी के लोगों का गुस्सा प्रतिनिधि, कहलगांव प्रखंड की सलेमपुर सैनी पंचायत के वार्ड नंबर सात के ग्रामीणों ने डीलर द्वारा राशन-केरोसिन नहीं दिये जाने पर गुरुवार को प्रखंड स्थित आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में जम कर हंगामा किया. एमओ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement