कर्मचारियों ने सुनायी पीजी विभागों की समस्याएं
– कुलपति ने दिया निदान करने का भरोसाफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दिनकर भवन में गुरुवार को कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने पीजी विभागों के कर्मचारियों की बैठक बुलायी. सीसीडीसी डॉ अरुण कुमार मिश्रा ने सभी कर्मचारियों का स्वागत किया. कर्मचारियों की ओर से अभिमन्यु शाही, राम प्रकाश आदि ने अपनी बात […]
– कुलपति ने दिया निदान करने का भरोसाफोटो :वरीय संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दिनकर भवन में गुरुवार को कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने पीजी विभागों के कर्मचारियों की बैठक बुलायी. सीसीडीसी डॉ अरुण कुमार मिश्रा ने सभी कर्मचारियों का स्वागत किया. कर्मचारियों की ओर से अभिमन्यु शाही, राम प्रकाश आदि ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि विवि में यह पहला मौका है, जब किसी कुलपति ने पीजी कर्मचारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी. कर्मचारियों ने पीजी विभागों में मरम्मत की जरूरत, एसीपी का लाभ नहीं मिलने, कर्मचारियों की कमी आदि समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया. डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार व रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा ने सबके सहयोग की जरूरत जतायी. कुलपति ने कहा कि छात्र, शिक्षक, कर्मचारी व पदाधिकारी जैसे स्तंभों के एक साथ चलने से ही विवि को मजबूती मिलेगी. हमारा कर्तव्य है कि छात्रों में नैतिक विकास करें. कर्मचारियों की संख्या कम है,लेकिन राज्य सरकार ने स्थायी नियुक्ति पर रोक लगा रखी है. निविदा पर बहाल कर सकते हैं. कुछ विभागों के भवनों की हालत खराब है, जिसे आंतरिक स्रोत से ठीक कराया जा रहा है. एसीपी की प्रक्रिया जल्द पूरी होनेवाली है. सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवांत लाभ दिया जाने लगा है. धन्यवाद ज्ञापन नोडल पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद ने किया.