सेल टैक्स पदाधिकारियों की टीम ने ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में की जांच
– जांच के क्रम में अनिबंधित व्यापारी का माल पकड़ाया – अनिबंधित व्यापारी का लगाया जा रहा है पतासंवाददाता, भागलपुरसेल टैक्स पदाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ बुधवार को मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट एजेंसी के दो भंडार गृह की जांच की. जांच में वहां से अनिबंधित व्यापारियों का माल बरामद किया. जांच के बाद पेनाल्टी की […]
– जांच के क्रम में अनिबंधित व्यापारी का माल पकड़ाया – अनिबंधित व्यापारी का लगाया जा रहा है पतासंवाददाता, भागलपुरसेल टैक्स पदाधिकारियों ने अपनी टीम के साथ बुधवार को मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट एजेंसी के दो भंडार गृह की जांच की. जांच में वहां से अनिबंधित व्यापारियों का माल बरामद किया. जांच के बाद पेनाल्टी की कार्रवाई की संभावना है. भागलपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष पीके सुल्तानिया ने बताया सेल टैक्स पदाधिकारी ट्रांसपोर्ट या व्यावसायिक प्रतिष्ठान में जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं. वाणिज्य कर पदाधिकारियों ने मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड के दो भंडार गृह तिलकामांझी स्थित गोदाम तथा पटल बाबू रोड स्थित कार्यालय सह गोदाम में जांच की. उन्होंने बताया ट्रांसपोर्टर कोई व्यवसाय नहीं करता है. व्यवसाय संबंधी कोई लिंक नहीं है और न ही किसी प्रकार का ट्रेड लाइसेंस प्राप्त है. पेनाल्टी की रकम अगर वाणिज्य कर पदाधिकारी द्वारा उपस्थापित किया जाता है तो इसका देय माल मंगाने वाले क्रेता पर होगा. अनिबंधित व्यापारियों का पता लगाया जा रहा है.