एलएलबी का परीक्षार्थी निष्कासित, हंगामा

वरीय संवाददाता भागलपुरबहुद्देशीय प्रशाल में गुरुवार को एलएलबी तीन वर्षीय सेमेस्टर फोर की परीक्षा में एक परीक्षार्थी के निष्कासित होने पर परीक्षा के बाद छात्रों ने जम कर हंगामा किया. केंद्राधीक्षक डॉ एसएन पांडेय के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. छात्रों का कहना था कि छात्र का निष्कासन वापस होना चाहिए. इससे पूर्व बुधवार को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 11:01 PM

वरीय संवाददाता भागलपुरबहुद्देशीय प्रशाल में गुरुवार को एलएलबी तीन वर्षीय सेमेस्टर फोर की परीक्षा में एक परीक्षार्थी के निष्कासित होने पर परीक्षा के बाद छात्रों ने जम कर हंगामा किया. केंद्राधीक्षक डॉ एसएन पांडेय के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. छात्रों का कहना था कि छात्र का निष्कासन वापस होना चाहिए. इससे पूर्व बुधवार को भी एलएलबी तीन वर्षीय सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में भी छह परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया था. हंगामा की सूचना मिलने के बाद टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. डॉ पांडेय ने बताया कि जब तक वे केंद्र पर रहे छात्र शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दे रहे थे. उनके आने के बाद छात्रों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि केंद्राधीक्षक से कहा है कि परीक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाये. ज्यादा दिक्कत महसूस हो, तो पुलिस को सूचना दी जाये.

Next Article

Exit mobile version