लोकसभा में उठा बाइपास का मुद्दा

तसवीर सांसदों की मुख्य संवाददाताभागलपुर. संसद में गुरुवार को भागलपुर छाया रहा. लोकसभा में भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने बाइपास एवं एनएच 106 का मुद्दा उठाया. वहीं राज्यसभा में कहकशां परवीन ने कहलगांव एनटीपीसी के एश डाइ से हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया. सांसद श्री मंडल ने लोकसभा में शून्यकाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 11:01 PM

तसवीर सांसदों की मुख्य संवाददाताभागलपुर. संसद में गुरुवार को भागलपुर छाया रहा. लोकसभा में भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने बाइपास एवं एनएच 106 का मुद्दा उठाया. वहीं राज्यसभा में कहकशां परवीन ने कहलगांव एनटीपीसी के एश डाइ से हो रही परेशानी का मुद्दा उठाया. सांसद श्री मंडल ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भागलपुर में बाइपास के निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा उठाते हुए जल्द से जल्द इसका निर्माण शुरू करने की मांग की. वहीं दूसरी ओर उनके लिखित प्रश्न क्या एनएच 106 की प्रस्तावित लंबाई 106 किलोमीटर में कटौती की गयी है के उत्तर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्यमंत्री राधाकृष्णन ने बताया कि 136 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग मे 106 किलोमीटर का निर्माण निविदा के चरण में है. शेष बची लंबाई में कोसी नदी पर पुल बनना है. इसका अध्ययन आइआइटी रूड़की की ओर से चल रहा है. प्राथमिकता के आधार पर इसका निर्माण होगा. रास में एश डाइ का मुद्दा उठाराज्यसभा में कहकशां परवीन ने कहलगांव एनटीपीसी के एश डाइ का मुद्दा उठाया. सांसद श्रीमती परवीन ने बताया कि एश डाइ का प्रबंधन ठीक नहीं है. इससे आम लोगों को काफी दिक्कत आती है. बाढ़ का भी खतरा बना रहता है. खेती प्रभावित हो रही है. बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है. उन्होंने सरकार से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की.

Next Article

Exit mobile version