कनीय सहायकों की प्रोन्नति पर आपत्ति

– टीएमबीयू के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने लगाया आरोपवरीय संवाददाता, भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की आपात बैठक हुई. बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि नौ दिसंबर को तीन कनीय सहायकों को प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति दी गयी है, इसमें वरीयता व आरक्षण रोस्टर का उल्लंघन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 11:01 PM

– टीएमबीयू के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने लगाया आरोपवरीय संवाददाता, भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की आपात बैठक हुई. बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि नौ दिसंबर को तीन कनीय सहायकों को प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर प्रोन्नति दी गयी है, इसमें वरीयता व आरक्षण रोस्टर का उल्लंघन का आरोप लगाया. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि 12 कर्मचारियों को अकारण ही वेतन वृद्धि के लाभ से वंचित कर दिया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त निर्देशों को अविलंब वापस लेने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया जायेगा. सेवानिवृत्ति के बाद कार्य करनेवाले कर्मियों के पारिश्रमिक में एकरूपता बनाने की मांग भी प्रशासन के सामने रखी जायेगी. 1.1.96 से पूर्व सहायक के पद पर नियुक्त कर्मियों को अविलंब स्नातक अर्हता के आधार पर निर्धारित वेतनमान देने की मांग की गयी. महासचिव रंजीत कुमार ने बताया कि इस बाबत कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version