profilePicture

बीमा कर्मचाारी संघ ने किया प्रदर्शन

संवाददाता,भागलपुर. केंद्र सरकार की ओर से संसद में सरकार द्वारा बीमा विधेयक पेश करने के विरोध में गुरुवार को बीमा कर्मचारी संघ भागलपुर मंडल ने जीरो माइल स्थित एलआइसी के मंडल कार्यालय में भोजनावकाश के दौरान द्वार -प्रदर्शन किया गया. आइइएबीडी के महामंत्री राजेश प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार का यह तर्क समझ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 12:02 AM

संवाददाता,भागलपुर. केंद्र सरकार की ओर से संसद में सरकार द्वारा बीमा विधेयक पेश करने के विरोध में गुरुवार को बीमा कर्मचारी संघ भागलपुर मंडल ने जीरो माइल स्थित एलआइसी के मंडल कार्यालय में भोजनावकाश के दौरान द्वार -प्रदर्शन किया गया. आइइएबीडी के महामंत्री राजेश प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार का यह तर्क समझ से परे हैं. प्रदर्शन में प्रमोद यादव, संजीव शेखर, नवरत्न दत्ता, राकेश कुमार, भूपेंद्र मोदी,जयकांत मंडल, ओम प्रकाश पांडे सहित संघ के सदस्य उपस्थित थे. जूस पिला कर अनशन तुड़वायासंवाददाता,भागलपुर. संविदा कर्मियों की सेवा को स्थायी करने की मांग को लेकर समाहरणालय परिसर में बुधवार से दो दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे बिहार स्टेट इलेक्ट्रीसिटी इम्पलाइज एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार को भूख हड़ताल पर बैठे साथियों को जूस पिला कर हड़ताल को तुड़वाया.घोघा व गोराडीह फीडर में पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी संवाददाता,भागलपुर. मेंटेनेंस कार्य को लेकर शुक्रवार को घोघा व गोराडीह फीडर की आपूर्ति सुबह 11 बजे से तीन बजे तक बाधित रहेगी. इससे मसाढ़ू, ममलखा, गोराडीह, गरोहोतिया, रामानंद आदि इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.

Next Article

Exit mobile version