छात्राओं के लिए बाथरूम नहीं, इसलिए बदला जाये परीक्षा केंद्र
– मेडिसिन सेकेंड पेपर की परीक्षा आज, नहीं शामिल होंगे एक भी छात्रसंवाददाता, भागलपुर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद फाइनल वर्ष के छात्र- छात्राओं ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 12 दिसंबर को टीएनबी में आयोजित मेडिसिन सेकेंड पेपर की परीक्षा में कोई परीक्षार्थी शामिल नहीं होगा. छात्रों का कहना है कि […]
– मेडिसिन सेकेंड पेपर की परीक्षा आज, नहीं शामिल होंगे एक भी छात्रसंवाददाता, भागलपुर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद फाइनल वर्ष के छात्र- छात्राओं ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि 12 दिसंबर को टीएनबी में आयोजित मेडिसिन सेकेंड पेपर की परीक्षा में कोई परीक्षार्थी शामिल नहीं होगा. छात्रों का कहना है कि उनके तीन साथी की तबीयत खराब है, आइसीयू में भरती हैं. इसमें दो छात्राएं हैं. साथ ही ऑटो की हड़ताल भी है. परीक्षा केंद्र हॉस्टल से 10 किमी दूर है. हमलोगों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था भी नहीं की गयी है और न ही परीक्षा केंद्र बदला गया है. इसलिए 12 दिसंबर को परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. छात्रों ने कहा कि परीक्षा केंद्र में नकल करने का प्रयास का आरोप गलत है. इससे पहले हमलोग महादेव सिंह और मारवाड़ी कॉलेज में शांतिपूर्वक परीक्षा दे चुके हैं. अब हमलोग कैरियर के अंतिम पड़ाव में है. ऐसी हरकत क्यों करेंगे. परीक्षा केंद्र का बहिष्कार करने का कारण यह है कि वहां छात्राओं के लिए बाथरूम की कोई व्यवस्था नहीं है. समय से पहले कॉपी छीन लिया जाता है. परीक्षा केंद्र पर मानसिक रूप से परेशान किया गया.