आज से नौ बजे खुलेंगे निजी स्कूल

ठंड को देखते हुए डीएम ने दिया निर्देशसंवाददाता, भागलपुरठंड को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ वीरेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी निजी विद्यालयों के खुलने का समय बढ़ा दिया है. शुक्रवार से सभी स्कूलों के खुलने का समय नौ बजे करने का निर्देश दिया है. डीएवी के मीडिया प्रभारी डॉ अजीत शंकर प्रसाद ने बताया कि निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 12:02 AM

ठंड को देखते हुए डीएम ने दिया निर्देशसंवाददाता, भागलपुरठंड को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ वीरेन्द्र प्रसाद यादव ने सभी निजी विद्यालयों के खुलने का समय बढ़ा दिया है. शुक्रवार से सभी स्कूलों के खुलने का समय नौ बजे करने का निर्देश दिया है. डीएवी के मीडिया प्रभारी डॉ अजीत शंकर प्रसाद ने बताया कि निर्देश का अनुपालन किया जायेगा. आनंदराम ढांढनियां, सरस्वती विद्या मंदिर, नवयुग विद्यालय, गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्यों ने बताया कि उनके स्कूल पहले से ही 9.30 बजे खुलते हैं. आनंदराम के प्राचार्य मनोज मिश्र ने बताया कि शुक्रवार से प्लस टू का समय 8.10 से बढ़ा दिया जायेगा. संत जोसफ के प्राचार्य फादर अमल राज व माउंट कार्मेल की प्राचार्य सिस्टर लविटा ने बताया कि निर्देश का अनुपालन होगा. होली फैमिली की प्राचार्य सिस्टर सविधा जॉन ने बताया कि देर शाम निर्देश जारी होने के कारण शुक्रवार से स्कूल टाइम में बदलाव संभव नहीं हो पायेगा. लिहाजा शनिवार से निर्देश का अनुपालन किया जायेगा. माउंट असिसि के प्राचार्य फादर जोस थेक्कल ने बताया कि आपस में विचार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version