profilePicture

एटीएम ट्रांजेक्शन रसीद अब हिंदी में भी

संवाददाता, भागलपुरएटीएम से अब ग्राहकों को जल्द ही ट्रांजेक्शन रसीद हिंदी में भी मिलेगी. बैंकों में हिंदी में कामकाज को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक और कदम होगा. आरबीआइ से बैंकों को जल्द ही गाइड लाइन मिलेगा कि उस एटीएम मशीन को लगाये, जो कि अंगरेजी के साथ-साथ हिंदी में भी रसीद दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 8:01 PM

संवाददाता, भागलपुरएटीएम से अब ग्राहकों को जल्द ही ट्रांजेक्शन रसीद हिंदी में भी मिलेगी. बैंकों में हिंदी में कामकाज को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक और कदम होगा. आरबीआइ से बैंकों को जल्द ही गाइड लाइन मिलेगा कि उस एटीएम मशीन को लगाये, जो कि अंगरेजी के साथ-साथ हिंदी में भी रसीद दे सके. साथ ही ट्रंजेक्शन की रसीद, मिनी स्टेटमेंट व जमा राशि की जानकारी भी हिंदी में प्रिंट करने का विकल्प उपलब्ध कराये. हालांकि इसके लिए कोई समय-सीमा तय नहीं की गयी है. इसके अलावा एसबीआइ ने अपने ग्राहकों को ट्रांजक्शन के दौरान एटीएम के होम स्क्रीन पर उर्दू भाषा की सुविधा का विकल्प दिया है. हालांकि यह विकल्प कुछ चुनिंदा एटीएम में है. बॉक्स मैटर आखिर कब मिलेगा एटीएम से 50 रुपये का नोटहाल के कुछ दिन पहले एटीएम से 50 रुपये का नोट मिलने की बात हुई थी. आरबीआइ ने सर्कुलर जारी किया था, लेकिन अबतक इस तरह का विकल्प उपलब्ध नहीं हो सका है. हालांकि एसबीआइ के पर्सनल बैंकिंग ब्रांच का एटीएम में 50 या 100 रुपये की नोट की उपलब्धता नहीं रहने के दौरान स्क्रीन पर लिखा मिलता है कि 50 या 100 का नोट नहीं है.

Next Article

Exit mobile version