डीआरडीए परिसर से बाइक चोरी
भागलपुर : डीआरडीए परिसर से शुक्रवार को एक बाइक ( संख्या बीआर10 क्यू 7919)चोरी हो गयी. चोरी हुई बाइक नीलाम पत्र विभाग के कर्मचारी सुनील कुमार की है. इस संबंध में उन्होंने थाने को सूचना दी है. विभागीय काम से सुनील डीआरडीए आये थे. बाइक लॉक कर भीतर गये, वापस आये तो गाड़ी गायब थी.
भागलपुर : डीआरडीए परिसर से शुक्रवार को एक बाइक ( संख्या बीआर10 क्यू 7919)चोरी हो गयी. चोरी हुई बाइक नीलाम पत्र विभाग के कर्मचारी सुनील कुमार की है. इस संबंध में उन्होंने थाने को सूचना दी है. विभागीय काम से सुनील डीआरडीए आये थे. बाइक लॉक कर भीतर गये, वापस आये तो गाड़ी गायब थी.