संतमत सतसंग का वार्षिक अधिवेशन आज से

तसवीर सिटी में प्रतिनिधिसबौर : लोदीपुर पंचायत के वसंतपुर गांव में संतमत सतसंग का दो दिवसीय 66 वां वार्षिक अधिवेशन शनिवार से शुरू होगा. इसके लिए समिति की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी करेंगे. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र कुमार यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 9:01 PM

तसवीर सिटी में प्रतिनिधिसबौर : लोदीपुर पंचायत के वसंतपुर गांव में संतमत सतसंग का दो दिवसीय 66 वां वार्षिक अधिवेशन शनिवार से शुरू होगा. इसके लिए समिति की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी करेंगे. मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र कुमार यादव होंगे. कार्यक्रम में आरक्षी अधीक्षक विवेक कुमार, नवगछिया आरक्षी अधीक्षक शेखर कुमार, उप विकास आयुक्त चंद्रशेखर सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे. आयोजन समिति के संयोजक प्रदीप कुमार ने बताया कि संतमत सतसंग में आचार्य हरिनंदन बाबा, गुरुसेवक भागीरथ बाबा, स्वामी निर्मलानंद बाबा, स्वामी प्रमोद बाबा, स्वामी कमलानंद, स्वामी नरेशानंद, स्वामी रामजी बाबा, स्वामी माई जी, स्वामी निवास बाबा, परमानंद बाबा, रघुनंदन बाबा आदि का प्रवचन होगा. कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष भाजपा नेता दीपक सिंह हैं. पंकज दास, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रामकुमार, अशोक कुमार यादव, मंजीत सिंह, डोमन ठाकुर, मुखिया विशुनदेव पासवान, असेसर मंडल, सुबोध प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह, विजय मंडल, मोहन यादव, कपिल, निकेतन, मृत्यंजय आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version