ऑटो हड़ताल में जुगाड़ टमटम की सवारी
प्रतिनिधि, सबौरऑटो हड़ताल के तीसरे दिन शुक्रवार को भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. जीरोमाइल से तिलकामांझी चौक तक और जीरोमाइल से सबौर तक जगह-जगह लोग ऑटो के लिए परेशान दिखे. लोगों ने मजबूरी में रिक्शा,जुगाड व टमटम की सवारी की. बड़ी संख्या में लोग पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचे. कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल […]
प्रतिनिधि, सबौरऑटो हड़ताल के तीसरे दिन शुक्रवार को भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. जीरोमाइल से तिलकामांझी चौक तक और जीरोमाइल से सबौर तक जगह-जगह लोग ऑटो के लिए परेशान दिखे. लोगों ने मजबूरी में रिक्शा,जुगाड व टमटम की सवारी की. बड़ी संख्या में लोग पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंचे. कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल से लिफ्ट मांग कर काम चलाया, तो कुछ लोगों ने स्टार बस वाले की चिरौरी कर काम चलाया. हड़ताल के कारण खास कर महिलाओं , बच्चों व बूढ़े लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जीरोमाइल के टमटम चालक कासिम ने बताया कि ऑटो नहीं चलने के कारण लोग टमटम की सवारी कर रहे हैं. आम तौर पर यात्रियों का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन पिछले दो दिन से सवारी आसानी से मिल जाते हैं. इधर ग्रामीण इलाके में कुछ ऑटो चालकर एनएच-80 के पहले ही चोरी-छिपे सवारी उतार कर निकल रहे थे, क्योंकि ऑटो नहीं चलने देने के लिए हड़ताल में शामिल कुछ चालक लाठी डंडे लेकर निगरानी कर रहे थे.