लुप्तप्राय प्राणियों को बचाने का दे गये संदेश
-डीएवी में लुप्तप्राय प्राणियों के वेश में प्रदर्शनी में भाग लिये बच्चेफोटो : मनोज 8वरीय संवाददाता भागलपुरडीएवी पब्लिक स्कूल, भागलपुर में शुक्रवार को फैंसी डे्रस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. ब्रिटिश काउंसिल की ओर से आयोजित परियोजना कार्य के तहत प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इसमें बच्चे उन प्राणियों के वेश में शामिल हुए, जो विलुप्त […]
-डीएवी में लुप्तप्राय प्राणियों के वेश में प्रदर्शनी में भाग लिये बच्चेफोटो : मनोज 8वरीय संवाददाता भागलपुरडीएवी पब्लिक स्कूल, भागलपुर में शुक्रवार को फैंसी डे्रस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. ब्रिटिश काउंसिल की ओर से आयोजित परियोजना कार्य के तहत प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इसमें बच्चे उन प्राणियों के वेश में शामिल हुए, जो विलुप्त होने के कगार पर है. बच्चों ने उन्हें बचाने की मूक-अपील की. प्रदर्शनी में वर्ग दो, तीन व चार के बच्चों ने खुद को लुप्तप्राय प्राणियों की तरह प्रदर्शित किया. रिषभ राज, आशीष सिन्हा, सोहिनी लाहिरी, रिशु कुमार, प्रियाल अनवर, शुभांगी पलक, अंतरिक्ष, खुशी प्रिया, प्रवीण भार्गव आदि बच्चों ने भाग लिया. मंच संचालन अर्पिता, श्रेया व आदित्य ने किया. डॉ एएस प्रसाद व सत्या झा निर्णायक मंडल में थे. स्कूल के प्राचार्य कमल किशोर सिन्हा ने विलुप्त और विलुप्तप्राय वन्य प्राणियों से संबंधित जानकारी दी. अभिभावक डॉ खुर्शीद अनवर ने कहा कि ऐसे प्राणियों की रक्षा बेहद जरूरी है. ब्रिटिश काउंसिल का यह परियोजना कार्य भारत और अन्य देशों से विलुप्त हो रहे विभिन्न वन्य प्राणियों की रक्षा के लिए तैयार किया गया है. इसके माध्यम से बच्चों के माध्यम से जन चेतना फैलाना उद्देश्य है.