खतरे को आमंत्रित कर रहा जर्जर लोहे का पोल
कहलगांव. नगर पंचायत क्षेत्र के कागजी वार्ड नंबर 8 में लोहे के बिजली पोल हादसे को आमंत्रित कर रहा है. इसका निचला हिस्सा जंग से पूरी तरह नष्ट हो गया है. यह कभी भी गिर सकता है. बिजली विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. मोहल्ले के रमेश सहनी, सीताराम सहनी, गिरधारी सहनी आदि […]
कहलगांव. नगर पंचायत क्षेत्र के कागजी वार्ड नंबर 8 में लोहे के बिजली पोल हादसे को आमंत्रित कर रहा है. इसका निचला हिस्सा जंग से पूरी तरह नष्ट हो गया है. यह कभी भी गिर सकता है. बिजली विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. मोहल्ले के रमेश सहनी, सीताराम सहनी, गिरधारी सहनी आदि ने बताया कि कई बार विभागीय पदाधिकारी को पत्र लिख कर पोल ठीक कराने का आग्रह किया गया है, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की गयी. मोहल्लेवासी पोल गिरने की आशंका से डरे रहते हैं.