फ्लाइ ऐश की बोरियां गिरने से हो हो रही दुर्घटना
कहलगांव. कहलगांव स्टेशन चौक से त्रिमुहान तक एक तो खराब खड़क है, ऊपर से यहां फ्लाई ऐश के बोरे की ट्रैक्टर से अनियंत्रित ढुलाई की जाती है. ओवरलोड, बिना तिरपाल ढंके ढोये राख के बोरे ढोये जाने के क्रम में सड़क पर गिरकर फैल जाता है. ऊपर से इन एजेंसी वाले पानी उडेलकर सड़क को […]
कहलगांव. कहलगांव स्टेशन चौक से त्रिमुहान तक एक तो खराब खड़क है, ऊपर से यहां फ्लाई ऐश के बोरे की ट्रैक्टर से अनियंत्रित ढुलाई की जाती है. ओवरलोड, बिना तिरपाल ढंके ढोये राख के बोरे ढोये जाने के क्रम में सड़क पर गिरकर फैल जाता है. ऊपर से इन एजेंसी वाले पानी उडेलकर सड़क को कीचड़मय व फिसलनयुक्त बना देते हैं. जबकि सड़क पर स्प्रिंकलिंग (फुहारेदार) पानी का छिड़काव किया जाना है. लेकिन टोटियों से पानी सड़क पर गिरा रहे हैं. शुक्रवार को कई मोटरसाइकिल सवार इस फिसलन में गिरकर चोटिल हो गये० एनटीपीसी के प्रतिनिधि मजदूर संगठन के महासचिव अरूण कुमार सिंह ने बताया कि प्रबंधन को कई बार इस बाबत कदम उठाने का आग्रह किया गया, लेकिन फ्लाई ऐश की अनियंत्रित ढुलाई पर कोई अंकुश नहीं लगा.