दूसरे दिन भी मेडिकल के छात्रों ने नहीं दी परीक्षा

– परीक्षा बोर्ड में जायेगा मामला, सेंटर से ली जायेगी रिपोर्ट – 31 मार्च तक कटअप लिस्ट में नहीं आया नाम तो एक साल होगा बरबाद वरीय संवाददाता, भागलपुर शुक्रवार को दूसरे दिन भी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस 2010 बैच के फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी. छात्रों ने गुरुवार को बयान जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 10:01 PM

– परीक्षा बोर्ड में जायेगा मामला, सेंटर से ली जायेगी रिपोर्ट – 31 मार्च तक कटअप लिस्ट में नहीं आया नाम तो एक साल होगा बरबाद वरीय संवाददाता, भागलपुर शुक्रवार को दूसरे दिन भी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस 2010 बैच के फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी. छात्रों ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा था कि नौलखा भवन से टीएनबी कॉलेज दस किलोमीटर की दूरी पर है और ऑटो रिक्शा की हड़ताल है. इस वजह से हमलोग परीक्षा देने नहीं जायेंगे. वहीं कॉलेज सूत्रों के अनुसार परीक्षा नहीं देने वाले छात्रों का मामला परीक्षा बोर्ड में जायेगा और वहां से सेंटर अधीक्षक से रिपोर्ट ली जायेगी. विश्वविद्यालय के कुलपति पर यह निर्भर करेगा कि दोबारा छात्रों की परीक्षा ली जायेगी या नहीं. जानकार यह भी बताते हैं कि परीक्षा नहीं देने से छात्रों को ही नुकसान होगा. चूंकि 31 मार्च के पहले अगर रिजल्ट आ जाता तो वे पीजी की तैयारी के लिए कट ऑफ लिस्ट आ जाता है. इसके अलावा जिन छात्रों को यूपीएससी या अन्य कमीशन की तैयारी करनी होगी वे भी उस परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे. ऐसे में एक वर्ष का कीमती वक्त छात्रों का यूं ही बरबाद हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version