डिलिवरी सिस्टम सुधारें केसी व शंकर गैस

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) राम ईश्वर ने इंडेन गैस कंपनी के वितरण केसी इंडेन गैस एजेंसी, गुड़हट्टा चौक व शंकर गैस एजेंसी, परबत्ती को डिलिवरी सिस्टम सुधारने की हिदायत दी है. शुक्रवार को सभी गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक करते हुए डीएसओ ने गैस की आपूर्ति व वितरण की समीक्षा की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 10:01 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) राम ईश्वर ने इंडेन गैस कंपनी के वितरण केसी इंडेन गैस एजेंसी, गुड़हट्टा चौक व शंकर गैस एजेंसी, परबत्ती को डिलिवरी सिस्टम सुधारने की हिदायत दी है. शुक्रवार को सभी गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक करते हुए डीएसओ ने गैस की आपूर्ति व वितरण की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि गैस वितरण को लेकर सबसे अधिक शिकायत केसी इंडेन व शंकर गैस एजेंसी की प्राप्त हो रही है. उन्होंने दोनों एजेंसी संचालकों को सख्त हिदायत दी कि जल्द ही वितरण व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लायें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सभी एजेंसी संचालकों ने अपनी-अपनी मासिक रिपोर्ट भी उन्हें सौंपी. एजेंसी संचालकों ने बताया कि फिलहाल गैस को लेकर किसी प्रकार की किल्लत नहीं है. बैठक के दौरान पहल (डीबीटीएल) योजना के बारे में चर्चा की गयी. डीएसओ ने योजना के तहत फॉर्म वितरण में जमा लेने के लिए कंपनी के दिशा-निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी. बैठक में मां तारा एचपी गैस एजेंसी के संचालक पुष्पेंद्र सिंह, केसी इंडेन गैस एजेंसी के संचालक शंकर सिंह, शंकर गैस एजेंसी के शंकर प्रसाद साह सहित सभी एजेंसी संचालक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version