टीएनबी : बॉक्सिंग चैंपियन को पीटा, अधमरा किया

भागलपुर: टीएनबी कॉलेज के बॉक्सिंग चैंपियन (55 किलो वर्ग में) शिव कुमार को कुछ छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज स्टेडियम के पास जम कर पीटा. पिटाई में शिव कुमार अधमरा हो गया. जेएलएनएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. उसके सिर, ठुड्डी, हाथ आदि में गहरी चोट आयी है. शिव टीएनबी कॉलेज में बीए पार्ट-2 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 8:10 AM

भागलपुर: टीएनबी कॉलेज के बॉक्सिंग चैंपियन (55 किलो वर्ग में) शिव कुमार को कुछ छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज स्टेडियम के पास जम कर पीटा. पिटाई में शिव कुमार अधमरा हो गया. जेएलएनएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है.

उसके सिर, ठुड्डी, हाथ आदि में गहरी चोट आयी है. शिव टीएनबी कॉलेज में बीए पार्ट-2 का छात्र है और वर्ष 2014 में 55 किलो वर्ग में बॉक्सिंग चैंपियन भी है. वह गोला घाट का रहने वाला है. शिव के मुताबिक, कॉलेज के ही कुछ छात्रों ने उसे विकेट, हॉकी स्टिक, रड, लाठी आदि से पीटा. मारपीट का आरोप कॉलेज के छात्र संतोष यादव, छोटू, सुमित, राहुल आदि पर लगा है. आरोपी सभी छात्र परबत्ती के रहने वाला हैं.

क्या है मामला

शिव ने बताया कि तीन दिन पूर्व भी उसके साथ उक्त छात्रों ने मारपीट की थी. उसने मामले की शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन थाने में एफआइआर नहीं लिया. संतोष कॉलेज में अपना वर्चस्व जमाना चाहता है. इस कारण अक्सर मुझसे दारू पीने का पैसा मांगता है. परबत्ती का रहने के कारण अन्य मोहल्ले के छात्रों के साथ मारपीट करता है. संतोष की हरकतों का शिव कुमार ने विरोध किया तो उस पर 10-15 छात्रों ने हमला बोल दिया और बेरहमी से पीटा. घटना को लेकर विवि पुलिस को सूचना दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version