13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से सफर हो, तो दो दिन पहले चलें घर से

भागलपुर: कोहरे के कारण पिछले कुछ दिनों से ट्रेनें लगातार लेट चल रही हैं. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों भागलपुर स्टेशन से खुलनेवाली और इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनें कुछ नहीं बल्कि कई घंटे विलंब से चल रही हैं. अगर आप दूर दराज इलाके […]

भागलपुर: कोहरे के कारण पिछले कुछ दिनों से ट्रेनें लगातार लेट चल रही हैं. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों भागलपुर स्टेशन से खुलनेवाली और इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनें कुछ नहीं बल्कि कई घंटे विलंब से चल रही हैं. अगर आप दूर दराज इलाके से ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आ रहे हैं तो आपको दो दिन पहले ही घर से निगलना पड़ेगा, पता नहीं ट्रेन कितने घंटे विलंब हो जाये.

गरीब रथ हुई और गरीब, अन्य भी लेट

कोहरे के कारण बाहर से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस,गरीब रथ सहित कई एक्सप्रेस ट्रेन के विलंब से चल रही है. पिछले बीस दिनों से ट्रेनों कई घंटे लेट चल रही हैं. आनंद बिहार से आनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस आठ से दस घंटे तो गरीब रथ 15 घंटे तक लेट से आ रही है. वैसे गरीब रथ के लेट आने का सिलसिला सालों भर चलता है,लेकिन कुछ दिनों से कोहरे के कारण यह ट्रेन कुछ अधिक लेट हो रही है.

फॉग लाइट व पटाखा भी बेअसर

कोहरे से ट्रेन को बचाने और समय पर स्टेशन पहुंचाने के लिए रेलवे का प्रयास काम नहीं आ रहा है. विक्रमशिला सहित कई ट्रेनों के इंजन में फॉग लाइट लगाया गया, ताकि कोहरे के धुंध में भी ट्रेन तेज चल सके. लेकिन यह तरकीब भी काम नहीं आ सकी. पटाखा भी छोड़ा जा रहा है. फॉग मैन की भी तैनाती की गयी है. लेकिन कोहरे के आगे सब नाकाफी साबित हो रहे हैं.

स्पीड पर भी ब्रेक

कोहरे के कारण ट्रेनों के स्पीड पर भी ब्रेक लग गया है. सामान्य दिनों में ट्रेनों की स्पीड सौ किमी होती है, लेकिन अभी 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो गयी है. इसके अलावा चालक के विवेक पर छोड़ दिया गया है कि वह कोहरे को देख ट्रेन की रफ्तार को कम व अधिक करें. अधिक कोहरा हुआ तो डिवीजन के निर्देश पर चालक को 20 किलो मीटर की रफ्तार से ट्रेन को चलाने का निर्देश मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें