पंचायत समिति सदस्यों का अनिश्चितकालीन धरना समाप्त

– विधायक सदानंद सिंह ने किया हस्तक्षेप प्रतिनिधि, सन्हौलाप्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे पंचायत समिति सदस्यों का धरना शनिवार को कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह के हस्तक्षेप से समाप्त हो गया. 13वीं वित्त निधि की राशि खर्च करने के विवाद में पंचायत प्रतिनिधि अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 8:02 PM

– विधायक सदानंद सिंह ने किया हस्तक्षेप प्रतिनिधि, सन्हौलाप्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे पंचायत समिति सदस्यों का धरना शनिवार को कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह के हस्तक्षेप से समाप्त हो गया. 13वीं वित्त निधि की राशि खर्च करने के विवाद में पंचायत प्रतिनिधि अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे. विधायक श्री सिंह धरना स्थल पर पहंुचे और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं से रूबरू हुए. उनके हस्तक्षेप से 13वीं वित्त निधि की राशि खर्च करने को लेकर पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों के बीच सहमति हुई. जिला पदाधिकारी और डीडीसी से दूरभाष पर बात करने के बाद बताया गया कि एक सप्ताह में राशि खर्च करने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. बताया गया कि राशि खर्च करने में आंगनबाड़ी भवन निर्माण को पहली प्राथमिकता दी जायेगी. इसके अलावा अन्य विकास कार्यों में भी राशि खर्च होगी. इसके लिए एक सप्ताह के अंदर प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र मिलेगा. सदस्यों ने कहा कि यदि राशि खर्च करने को लेकर एक सप्ताह में अनुमति नहीं मिलती है, तो फिर से आंदोलन किया जायेगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज मंडल, उपप्रमुख दयाशंकर मिश्र, वरिष्ठ पंचायत समिति सदस्य नरेश प्रसाद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष विजय मंडल, पंचायत समिति सदस्य रामविलास यादव, बुद्धु राम मरांडी, कमलेश्वरी मंडल, परमानंद पासवान, रानी देवी, पूर्णिमा देवी, शमीना खातून, अनुज झा, दिनेश मंडल, मो सज्जाद, पैक्स अध्यक्ष भवेश मंडल, बीडीओ जयवर्द्धन गुप्ता, सीओ उदय शंकर, वरीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड प्रभारी सुमन सहित कई पदाधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version