ठगी का शिकार होने से बचा ऋषि
संवाददाता, भागलपुर बरारी निवासी ऋषि कुमार को भी हैकरों का फोन आया था. फोन करनेवाले ने कहा कि उनको पांच लाख की लॉटरी लगी है. यह पैसे लेने के लिए पहले 15 हजार रुपये एक खाते में जमा कराना होगा. फोन करनेवाले ने खाता नंबर भी दिया. साथ ही यह भी कहा कि पैसे जमा […]
संवाददाता, भागलपुर बरारी निवासी ऋषि कुमार को भी हैकरों का फोन आया था. फोन करनेवाले ने कहा कि उनको पांच लाख की लॉटरी लगी है. यह पैसे लेने के लिए पहले 15 हजार रुपये एक खाते में जमा कराना होगा. फोन करनेवाले ने खाता नंबर भी दिया. साथ ही यह भी कहा कि पैसे जमा करने के साथ-साथ अमुख नंबर पर 580 रुपये का रिचार्ज करना होगा. ऋषि ने हैकरों की मंशा भांप ली और तुरंत फोन काट दिया. मामले की लिखित जानकारी बरारी थाने को दे दी. पुलिस उस नंबर का पता लगा रही है. फोन करनेवाले ने अपना नाम सुबोध बताया जाता था. जिस खाते में 15 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा जा रहा था, वह खाता उत्तर प्रदेश का है.