धार्मिक आयोजन से स्वच्छ वातावरण का होगा निर्माण

-संतमत-सत्संग के 66वें जिला अधिवेशन के दूसरे सत्र में डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहाफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुरजिला संतमत-सत्संग समिति की ओर से आयोजन 66वें वार्षिक अधिवेशन के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव थे. डॉ यादव ने कहा इस धार्मिक आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण का निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 9:02 PM

-संतमत-सत्संग के 66वें जिला अधिवेशन के दूसरे सत्र में डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहाफोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुरजिला संतमत-सत्संग समिति की ओर से आयोजन 66वें वार्षिक अधिवेशन के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव थे. डॉ यादव ने कहा इस धार्मिक आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण का निर्माण होगा. सत्संग से मन की गंदगी मिटेगी और स्वच्छ भाव आयेगा. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र गुप्ता, श्रवण शर्मा गौड़ आदि उपस्थित थे. भंडारा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिलवार्षिक अधिवेशन के दौरान बाहर से आये श्रद्धालुओं के लिए भंडारा की व्यवस्था की गयी थी. इसमें श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी व सब्जी एवं संतों के लिए दाल-भात व सब्जी की व्यवस्था थी. इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इसी प्रकार अधिवेशन के आसपास मेला लगा था. इसमें धार्मिक पुस्तकों, माला, संतमत से संबंधित साहित्य, फोटो आदि की बिक्री हुई. अधिवेशन में कार्यक्रम आजकार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार ने बताया रविवार को अधिवेशन का पहला सत्र प्रात: सात बजे से 10.30 बजे तक चलेगा. दूसरा सत्र दोपहर 1.00 बजे से शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version