एमबीबीएस छात्रों ने वीसी से की सेंटर बदलने की मांग

– कहा 15 दिसंबर की परीक्षा में होना चाहते हैं शामिलवरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के 2010 बैच के एमबीबीएस छात्रों ने शनिवार को प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह के माध्यम से आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजा है. इसमें छात्रों ने परीक्षा सेंटर बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 9:02 PM

– कहा 15 दिसंबर की परीक्षा में होना चाहते हैं शामिलवरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच के 2010 बैच के एमबीबीएस छात्रों ने शनिवार को प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह के माध्यम से आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजा है. इसमें छात्रों ने परीक्षा सेंटर बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे लोग 15 दिसंबर की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. मंगलवार को (नौ दिसंबर) को टीएनबी कॉलेज में परीक्षा के दौरान वहां के शिक्षक बार-बार एक्सपेल्ड करने की बात कहते थे. ऐसे में परीक्षा देने के दौरान मानसिक संतुलन स्थिर नहीं रह पाया और अच्छी परीक्षा नहीं गयी. इसके अलावा परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्राओं के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा था. ऐसे में दोबारा उसी सेंटर पर परीक्षा देने जाना संभव नहीं लगता है. छात्रों ने कहा कि शहर में ऑटो रिक्शा की भी हड़ताल चल रही है. कॉलेज से दस किलो मीटर की दूरी पर वर्तमान सेंटर है. इसलिए उनलोगों का सेंटर तिलकामांझी स्थित लॉ कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज या महादेव सिंह कॉलेज में किया जाये.

Next Article

Exit mobile version