डॉ हरगानबी को आंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड मिला

फोटो सिटी में आरफीन के नाम से संवाददाता,भागलपुर. उर्दू साहित्य के विद्वान सह शिक्षक डॉ मोनाजिर आशिक हरगानबी को भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड से नवाजा जायेगा. दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया जायेगा. डॉ मोनाजिर उर्दू भाषा में कई किताब लिख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 9:02 PM

फोटो सिटी में आरफीन के नाम से संवाददाता,भागलपुर. उर्दू साहित्य के विद्वान सह शिक्षक डॉ मोनाजिर आशिक हरगानबी को भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड से नवाजा जायेगा. दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया जायेगा. डॉ मोनाजिर उर्दू भाषा में कई किताब लिख चुके हैं. इसके पूर्व भी उन्हें अच्छे किताब लिखने के लिए अवार्ड मिल चुके हैं. अवार्ड मिलने से उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है. मौके पर जयंत जलद, अभय भारती, डॉ अमरेंद्र, रंजन, दिनेश आदि ने डॉ हरगानबी को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version