सरकारी फाइलों में दौड़ रही दुकान बनाने की योजना

– जिले के सभी प्रखंडों में दुकान बनाने की बनी थी योजना – जिले के 200 दुकानों से जिप की होती है आय, दुकानदारों के पास 25 लाख बकाया – अखबार में विज्ञापन देकर दुकानों का होगा निर्माण, शहर में कई स्थानों का हुआ है चयन वरीय संवाददाता,भागलपुर. जिला परिषद के तहत सभी प्रखंडों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 PM

– जिले के सभी प्रखंडों में दुकान बनाने की बनी थी योजना – जिले के 200 दुकानों से जिप की होती है आय, दुकानदारों के पास 25 लाख बकाया – अखबार में विज्ञापन देकर दुकानों का होगा निर्माण, शहर में कई स्थानों का हुआ है चयन वरीय संवाददाता,भागलपुर. जिला परिषद के तहत सभी प्रखंडों में दुकान बनाने की योजना वर्षों से सरकारी फाइलों में दौड़ रही है, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हो सका है. जिला परिषद का दुकानदारों के पास करीब 25 लाख रुपये बकाया है. उसे परिषद नहीं वसूल पा रहा है. जानकारी के अनुसार शहर में धनंजय होटल के पास, कोषागार के सामने, जिला परिषद परिसर में डाक घर के पास समेत अन्य प्रखंडों में दुकान बनाने को लेकर सामान्य बोर्ड की बैठक में 29 नवंबर को भी चर्चा की गयी थी, लेकिन इसे किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. जिला परिषद अध्यक्ष सविता देवी के मुताबिक दुकान बनाने की योजना की फाइल पेंडिंग है. अधिकारियों का कहना है कि जमीन की मापी जगदीशपुर अंचल अधिकारी से कराने के बाद जब अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जायेगा, उसके बाद ही दुकान निर्माण किया जा सकता है. उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह का कहना है कि बैठक में चर्चा की गयी थी. डीडीसी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि अखबार में विज्ञापन के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जायेगी, उसके बाद ही दुकानों का निर्माण कराया जा सकता है. जहां तक बकाया राशि वसूलने की बात है, तो हमलोग हर बैठक में वसूली की चर्चा करते हैं, पर कड़ाई से लागू नहीं हो रहा है. अगली बैठक में हमलोग इस मामले को गंभीरता से उठायेंगे और बकाया राशि वसूल करने के लिए संबंधित कर्मचारियों पर दबाव बनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version