9.30 घंटे विलंब से खुली गरीब रथ
-दो घंटे विलंब से चल रही है डाउन ब्रह्मपुत्र मेल संवाददाता, भागलपुर. भागलपुर से दिल्ली को जाने वाली गरीब रथ शनिवार को करीब 9.30 घंटे विलंब से रात 11 बजे खुली. इसके खुलने का समय अपराह्न 1.30 बजे हैं. कोहरे के कारण विलंब से आने पर खुलने में देरी हुई है. इधर, डाउन ब्रह्मपुत्र मेल […]
-दो घंटे विलंब से चल रही है डाउन ब्रह्मपुत्र मेल संवाददाता, भागलपुर. भागलपुर से दिल्ली को जाने वाली गरीब रथ शनिवार को करीब 9.30 घंटे विलंब से रात 11 बजे खुली. इसके खुलने का समय अपराह्न 1.30 बजे हैं. कोहरे के कारण विलंब से आने पर खुलने में देरी हुई है. इधर, डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी दो घंटे विलंब से चल रही है. अप फरक्का रात 11.15 बजे मालदा से ही खुली है.