बाइपास निर्माण का रि-टेंडर 23 फरवरी को

– फरवरी में ही होगा पहले व दूसरे चरण का टेंडर -टेंडर के पहले चरण में भाग लेने वाले कांट्रैक्टर ही दूसरे चरण में भाग लेंगेसंवाददाता, भागलपुर बाइपास निर्माण के मामले में फिर से निविदा निकाली गयी है. निविदा दो चरणों में होगी. पहले चरण की निविदा (रिक्वेस्ट फॉर क्वानटिटी) 11 फरवरी को है. दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 12:02 AM

– फरवरी में ही होगा पहले व दूसरे चरण का टेंडर -टेंडर के पहले चरण में भाग लेने वाले कांट्रैक्टर ही दूसरे चरण में भाग लेंगेसंवाददाता, भागलपुर बाइपास निर्माण के मामले में फिर से निविदा निकाली गयी है. निविदा दो चरणों में होगी. पहले चरण की निविदा (रिक्वेस्ट फॉर क्वानटिटी) 11 फरवरी को है. दूसरे चरण की निविदा (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) की तिथि 23 फरवरी को निर्धारित की गयी है. इससे एक बार फिर बाइपास निर्माण की आस जग गयी है. पटना के उच्चाधिकारी की मानें तो निविदा से संबंधित सभी प्रकार की प्रक्रिया मार्च तक पूरी कर ली जायेगी. पहले चरण की निविदा में जो कांट्रैक्टर भाग लेंगे, उनका तकनीकी मूल्यांकन किया जायेगा. इसमें जो आयेगा, वहीं दूसरे चरण के निविदा में भाग लेगा. दूसरे चरण की निविदा जिस कांट्रैक्टर के नाम खुलेगा. उसके प्रपोजल पर भूतल परिवहन मंत्री का हस्ताक्षर होगा व उन्हें वर्क ऑर्डर किया जायेगा. इसके बाद बाइपास निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. निविदा से पहले प्री-बिड मीटिंग की तिथि 26 दिसंबर निर्धारित की गयी है. बिड का ड्यू डेट तीन फरवरी रखा गया है. पिछले 14 साल से बाइपास निर्माण का मामला विभिन्न कारणों से अटका है. पहले विभागीय लापरवाही के कारण और बाद में मामला हाइकोर्ट में रहने के कारण बाइपास का निर्माण संभव नहीं हो सका और जब हाइकोर्ट से आदेश आया, तो मंत्रालय ने रि-टेंडर करने का निर्णय लिया है. निर्माण की अवधि दो साल निर्धारित टेंडर के बाद बाइपास निर्माण की अवधि दो साल के लिए निर्धारित की गयी है. इसकी लागत भी 200.78 करोड़ कर दिया गया है. बाइपास की लंबाई 16.73 किमी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version