हड़ताल जारी, परेशानी कायम. अब सोमवार का इंतजार

नगर निगम द्वारा वसूले जानेवाले स्टैंड शुल्क के विरोध में पिछले तीन दिन से शहर में जारी ऑटो चालकों की हड़ताल के कारण शनिवार को भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर प्रशासन अपने निर्णय पर अटल है, वहीं यूनियन सोमवार तक जारी हड़ताल के बाद हाइकोर्ट जाने की तैयारी में हैं. प्रमंडलीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 4:21 AM

नगर निगम द्वारा वसूले जानेवाले स्टैंड शुल्क के विरोध में पिछले तीन दिन से शहर में जारी ऑटो चालकों की हड़ताल के कारण शनिवार को भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर प्रशासन अपने निर्णय पर अटल है, वहीं यूनियन सोमवार तक जारी हड़ताल के बाद हाइकोर्ट जाने की तैयारी में हैं.

प्रमंडलीय आयुक्त से नहीं मिल पाने पर यूनियन जिलाधिकारी से मिला. जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त से बात कर बीच का रास्ता निकालने की बात कही है.जनजीवन अस्त-व्यस्त यूनियन रविवार और सोमवार को भी अपना हड़ताल जारी रखेगी. यूनियन के जिलाध्यक्ष ने सोमवार तक मांग पूरी नहीं होने पर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कही है.

इस बीच जारी ऑटो हड़ताल से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहरवासी तो परेशान हैं ही, अन्य जिलों से आनेवाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाहरी छोर से शहर प्रवेश करने के लिए जुगाड़ गाड़ी ही काम आ रही है. ऑटो चालकों की कमाई जुगाड़ गाड़ी व रिक्शा चालकों के हिस्से में आ रही है.

रविवार व सोमवार को भी जारी रहेगी हड़ताल
मांगें नहीं पूरी होने पर हाइकोर्टजायेगा यूनियन
कमिश्नर से नहीं मिल पाये ऑटो यूनियन के सदस्य
राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना से जुड़ेंगे सभी मजदूर
टाउन हॉल में आयोजित अनुदान वितरण समारोह में मजदूर को चेक सौंपते श्रम संसाधन मंत्री दुलाल चंद. एक अप्रैल से चालू होगी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना : गोस्वामी
टाउन हॉल में श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयोजित अनुदान वितरण समारोह का मंत्री ने किया उदघाटन.अप्रैल के अंत तक एक करोड़ 45 लाख कार्ड धारियों को लाभ पहुंचाने का रखा गया है लक्ष्यश्रम संसाधन विभाग मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने अनुदान वितरण समारोह के दौरान शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना से सभी रजिस्टर्ड मजदूरों को जोड़ा जायेगा. उनहोंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना डेढ़-दो साल से बंद है. इसे एक अप्रैल से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. पहले चरण में 30 जिले में यह योजना शुरू की जायेगी. बाकी के आठ जिले में कार्ड बनना शुरू होगा. अप्रैल के अंत तक एक करोड़ 45 लाख
कार्डधारियों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. वे शनिवार को टाउन हॉल में श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयोजित अनुदान वितरण समारोह के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे.
देश के निर्माण के लिए काम करते हैं मजदूरमंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि घरेलू कामगार महिला समेत निर्माण कार्य के निम्न कोटि के असंगठित कामगार राज मिस्त्री, बढ़ई, लोहार, पुताई करने वाले (पेंटर) रोलर चालक, सड़क, पुल, बांध निर्माण मजदूर, ड्राइवर, रेलवे, टेलीफोन के कार्य में लगे अस्थायी कामगार आदि का भी कार्ड बनेगा. उन्होंने कहा कि हर कोई कहता है कि मजदूर अपने और परिवार के लिए काम करता है, लेकिन सच्चई यह है कि मजदूर देश के निर्माण के लिए काम करता है.
तो दिल्ली पंजाब से आगे निकलेगा बिहार
मंत्री ने कहा कि दिल्ली, पंजाब आदि जगहों पर जो मजदूर मेहनत करते हैं, वह अगर बिहार में मेहनत करेंगे, तो दिल्ली व पंजाब से बिहार आगे निकल जायेगा. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद वर्ष 2013 तक 43 हजार मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. मंत्री बनने के छह माह बीतने के साथ एक लाख 83 हजार मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. उन्होंने कहा कि अगले साल तक 30 लाख मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य रखा गया है. अगर मजदूरों का रजिस्ट्रेशन होगा और वे इसे अप-टू-डेट रखेंगे, तो जाहिर है कि उन्हें बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजना का लाभ भी मिलेगा.
इससे पूर्व श्रम संसाधन विभाग मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी, अपर समाहर्ता श्यामल किशोर पाठक, उप श्रमायुक्त डा विरेंद्र कुमार, उपनिदेशक विपिन बिहारी वर्मा आदि ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. समारोह में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजना के तहत श्रमिकों के बीच भवन मरम्मत, औजार व साइकिल खरीदने के लिए अनुदान वितरण किया गया. मौके पर पटना के सामाजिक कार्यकर्ता केवल गुप्ता, समेत श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version