बिहार सीनियर वॉलीबॉल टीम घोषित
संवाददाता,भागलपुर. चेन्नई में तीन से 11 जनवरी तक होने वाले राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार वॉलीबॉल टीम घोषित कर दी गयी है. बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव व इवेंट सचिव क्रमश : नील कमल राय व अजय राय ने बताया कि चयनित टीम 31 दिसंबर को पटना से चेन्नई के लिए रवाना होगी. […]
संवाददाता,भागलपुर. चेन्नई में तीन से 11 जनवरी तक होने वाले राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार वॉलीबॉल टीम घोषित कर दी गयी है. बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव व इवेंट सचिव क्रमश : नील कमल राय व अजय राय ने बताया कि चयनित टीम 31 दिसंबर को पटना से चेन्नई के लिए रवाना होगी. चयनित खिलाडि़यों को 31 दिसंबर दोपहर दो बजे पी एंड टी क्लब पटना में रिपोर्ट करना है. टीम इस प्रकार है.पुरुष वर्ग – शंभु कुमार, सुजीत कुमार, कृष्णा कुमार, ए रहमान, हुकुम सिंह, मृणाल किशोर, रंजीत कुमार, रवि प्रकाश, राहुल राज, अनुभव, सोनू व सुमित कुमार. रिजर्व खिलाड़ी अमित कुमार,आलोक मिश्रा, मोनू कुमार. महिला वर्ग – ममता कुमारी, चांदनी कुमारी, चंचल कुमारी, विश्व भारती, मनीषा रानी, प्राची कपूर, प्रियांशु भारती, साध्वी, कविता झा, शिवा कुमारी, संगीता कुमारी, सृष्टि कुमारी. रिजर्व खिलाड़ी कनकलता कुमारी, निशा कुमारी, लवली कुमारी व सुप्रिया कुमारी.