profilePicture

उत्तराखंड राहत राशि भेजेगा चेंबर

भागलपुर: उत्तराखंड में भारी बारिश से हुए हादसा के लिए राहत कोष में राशि भेजी जायेगी. उक्त निर्णय इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से गुरुवार को वेराइटी चौक स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक में लिया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

भागलपुर: उत्तराखंड में भारी बारिश से हुए हादसा के लिए राहत कोष में राशि भेजी जायेगी. उक्त निर्णय इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से गुरुवार को वेराइटी चौक स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यकारिणी समिति की मासिक बैठक में लिया गया.

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष आयकर अधिवक्ता शैलेंद्र सर्राफ ने की. महामंत्री जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने कहा कि जगदीशपुर अंचल की ऑफिस को सप्ताह में एक दिन भागलपुर में रखा जाये एवं चेंबर कार्यालय में इसकी मासिक शिविर लगे. बैठक में व्यवसायी प्रतिनिधियों ने शहर में हो रहे जल जमाव, यातायात, अव्यवस्था, व्यापारिक नुकसान, जानमाल के नुकसान पर रोष प्रकट किया. साथ ही नगर निगम की लापरवाही के कारण अमन शर्मा की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अव्यवस्था की निंदा की. चेंबर में बिजली के लोड पर, होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, प्रोफेसंस टैक्स पर चर्चा हुई.

इसी दौरान उत्तराखंड हादसा में कई लोगों की हुई मौत पर आत्मा की शांति के लिए दो मिनट तक मौन सभा हुई. बैठक में अशोक भिवानीवाला, पवन सुल्तानियां, नवनीत ढांढनियां, पूर्व महापौर वीणा यादव, लक्ष्मीनारायण डोकानिया, बद्री प्रसाद छापोलिका, प्रदीप ढांढनिया, श्रावण बाजोरिया, डा गोपाल कृष्ण मिश्र, अरुण बाजोरिया, सुनील कुमार साह, रोहित झुनझुनवाला, बाल कृष्ण मावंडिया, रामदेव साह, पवन बजाज, पुनीत चौधरी, कुंजबिहारी झुनझुनवाला, अजीत जैन, रामरतन चुड़ीवाला आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version