पांच थानों के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव तैयार

– पहले चरण में बरारी और तिलकामांझी थाना शामिलसंवाददाता, भागलपुर जिले के पांच थानों के अपग्रेडेशन की योजना तैयार की गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि पहले चरण में दो थाना बरारी और तिलकामांझी थाने के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है. फिलहाल ये दोनों सहायक थाने हैं. इनका मदर थाना कोतवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:02 PM

– पहले चरण में बरारी और तिलकामांझी थाना शामिलसंवाददाता, भागलपुर जिले के पांच थानों के अपग्रेडेशन की योजना तैयार की गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि पहले चरण में दो थाना बरारी और तिलकामांझी थाने के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है. फिलहाल ये दोनों सहायक थाने हैं. इनका मदर थाना कोतवाली है. इन दोनों थाने के अपग्रेड हो जाने से अफसर, बल समेत संसाधन आदि की दिक्कत नहीं होगी. आबादी, क्षेत्रफल आदि को देखते हुए इन दोनों थानों को अपग्रेड करने का प्रस्ताव दिया गया है. मंजूरी मिलते ही तुरंत ओपी का प्रस्ताव भेजा जायेगा. इन दोनों के बाद आदमपुर, तातारपुर और घोघा थाने के अपग्रेडेशन का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जायेगा. लोदीपुर, हबीबपुर, इशाकचक हो चुके हैं अपग्रेडवर्तमान वित्तीय वर्ष में लोदीपुर, हबीबपुर और इशाकचक थाने को अपग्रेड कर दिया गया है. इन थानों में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को इंचार्ज बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version