संवर्द्धन कोर्स के लिए तीसरी बार आवेदन दे रहे शिक्षक

कहलगांव. प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षक जो दो वर्षीय डीपीइ कोर्स कर चुके है, प्रशिक्षित शिक्षक का दर्जा प्राप्त करने के लिए छह महीने के संवर्धन कोर्स का प्रशिक्षण पूरा कराने के लिए आवेदन दे रहे हैं. प्रखंड संसाधन केंद्र में आवेदन जमा करने के लिए शिक्षकों की भीड़ लगी रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

कहलगांव. प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षक जो दो वर्षीय डीपीइ कोर्स कर चुके है, प्रशिक्षित शिक्षक का दर्जा प्राप्त करने के लिए छह महीने के संवर्धन कोर्स का प्रशिक्षण पूरा कराने के लिए आवेदन दे रहे हैं. प्रखंड संसाधन केंद्र में आवेदन जमा करने के लिए शिक्षकों की भीड़ लगी रही. विभागीय सूत्रों के अनुसार लगभग 200 शिक्षक इस कोर्स का प्रशिक्षण लेंगे. फॉर्म भरने वाले शिक्षकों में अब भी संशय है, क्योंकि उनसे पहले भी दो बार यह फॉर्म भरवाया गया था, लेकिन प्रशिक्षण नहीं हुआ. भागलपुर ने कोदवार को हरायाकहलगांव. राजकीय बुनियादी विद्यालय गोपालपुर कोदवार के मैदान पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां लीग मैच एनसीसी भागलपुर और जय-वीरू कोदवार टीम के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोदवार ने 16वें सभी विकेट खोकर 53 रन बनाये. जवाब में भागलपुर की टीम ने पांच विकेट खोकर 10वें ओवर में लक्ष्य पूरा हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच भागलपुर के मिंटू को दिया गया. अंपायर संजीव तथा पंकज थे.

Next Article

Exit mobile version