क्लिनिक से आठ वर्षीया बच्ची गायब
संवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के डॉ एसएन झा के क्लिनिक परिसर से एक आठ वर्षीया बच्ची के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर गायब बच्ची के पिता विनोद बिंद ( रामचंद्रपुर, गोराडीह) ने आदमपुर थाने मंे रिपोर्ट दर्ज करायी है. गायब बच्ची का नाम झमसा कुमारी है, जो लाल […]
संवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के डॉ एसएन झा के क्लिनिक परिसर से एक आठ वर्षीया बच्ची के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर गायब बच्ची के पिता विनोद बिंद ( रामचंद्रपुर, गोराडीह) ने आदमपुर थाने मंे रिपोर्ट दर्ज करायी है. गायब बच्ची का नाम झमसा कुमारी है, जो लाल रंग का स्वेटर पहनी है. पिता के मुताबिक, वह 13 दिसंबर को इलाज कराने के लिए डॉ झा के क्लिनिक में आये थे. इस दौरान बच्ची गुम हो गयी.