डाउन दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस रद, कई ट्रेनें विलंब से
संवाददाता,भागलपुर. दिल्ली से सियालदह तक जाने वाली डाउन दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस रविवार को रद रही. इस ट्रेन के भागलपुर आने का समय रात 11.30 बजे है. दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल अपने नियत समय रात के 7:45 बजे से छह घंटे लेट है. आनंद बिहार से आने वाली डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने […]
संवाददाता,भागलपुर. दिल्ली से सियालदह तक जाने वाली डाउन दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस रविवार को रद रही. इस ट्रेन के भागलपुर आने का समय रात 11.30 बजे है. दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल अपने नियत समय रात के 7:45 बजे से छह घंटे लेट है. आनंद बिहार से आने वाली डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय दिन 12:30 से सात घंटे लेट रात सात बजे भागलपुर स्टेशन पहुंची. मुख्य यार्ड प्रबंधक सह प्रभारी स्टेशन प्रबंधक डीसी झा ने बताया कि यह डाउन दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस रविवार को रद रही. उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट आ रही है.