ग्रामीण सड़कों पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक की मांग

पीरपैंती. प्रखंड के पकडि़या गांव की घनी आबादी के बीच गिट्टी लदे भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पीरपैंती थाना में दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि एक तो यह ग्रामीण सड़क है जिस पर 10 टन से अधिक भार क्षमता के वाहन चलना ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 10:02 PM

पीरपैंती. प्रखंड के पकडि़या गांव की घनी आबादी के बीच गिट्टी लदे भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पीरपैंती थाना में दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि एक तो यह ग्रामीण सड़क है जिस पर 10 टन से अधिक भार क्षमता के वाहन चलना ही कानून अवैध है. दूसरे लाइन पर चलने वाले गिट्टी लदे ट्रकों पर अश्लील गाने बजाये जाते हैं. चालकों को मना करने पर वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. हस्ताक्षर करने वालों में कामेश्वर तिवारी, पप्पू पांडे, विरेंद्र महतो, शंकर पांडे, तारकेश्वर पोद्दार, ललन पोद्दार, गोपाल तांती, शिव कुमार गोड़, अनिल कुमार राय, बड़कू मिश्रा, संतोष सिंह सहित अनेक लोग शामिल हैं. इधर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह झुम्पा ने भी ग्रामीण सड़कों से होकर भारी वाहनों के परिचालन पर सख्ती से ईमानदारीपूर्वक रोक लगाने की प्रशासन से मांग की है. एकचारी में नये प्रभारी ने दिया योगदानपीरपैंती. प्रखंड के लंबे अर्से से रिक्त पड़े एकचारी थाना में रविवार को नये थानाध्यक्ष के रूप में शमशेर अली ने योगदान दिया. इसके पूर्व वे विश्वविद्यालय थाना में पदस्थापित थे. उन्होंने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना अपनी प्राथमिकता बतायी.

Next Article

Exit mobile version