चोरों ने गिराया एनटीपीसी का कोयला

चार ट्रैक्टर कोयला जब्तकहलगांव. कहलगांव रेलवे स्टेशन से एनटीपीसी कोयला लेकर जाते ट्रेन रैक पर ओगरी के समीप कोयला चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और बड़ी मात्रा में चलती ट्रेन से कोयला गिरा दिया. सूचना मिलने पर वहां पहंुचकर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने ट्रैक्टर मंगवाकर गिराये गये कोयले को उठाकर एनटीपीसी ले गई. कुल चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 10:02 PM

चार ट्रैक्टर कोयला जब्तकहलगांव. कहलगांव रेलवे स्टेशन से एनटीपीसी कोयला लेकर जाते ट्रेन रैक पर ओगरी के समीप कोयला चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और बड़ी मात्रा में चलती ट्रेन से कोयला गिरा दिया. सूचना मिलने पर वहां पहंुचकर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने ट्रैक्टर मंगवाकर गिराये गये कोयले को उठाकर एनटीपीसी ले गई. कुल चार ट्रैक्टर कोयला जब्त किया गया. सीआइएसएफ लाचारओगरी के कोयला चोर इतने ठीठ हैं कि चलती ट्रेन में चढ़कर गश्ती में तैनात नीचे पटरी के बगल में खड़े सीआईएसएफ के जवानों पर आंखेंतरेरते हैं. सीआईएसएफ के कुछ भी बोलने पर वे ऊपर से ही कोयला लेकर मारने लगते है. बेचारे सीआईएसएफ के जवान लाचार दिखते नजर आते हैं. उनकी आंखों के सामने कोयला गिराया जाता है वे चुपचाप देखते रहते हैं. महेशामंुडा में है कोयला माफियाखुफिया सूत्रों की मानें तो इस रेल लाइन पर गिरने वाले सारे कोयले महेशामंुडा में बाहर से आकर बसे मो मुस्तफा को सप्लाई देते है. ये कोयला महेशामंुडा के मुसिलम टोला और बिंद टोली के बीच मो जलील से जमीन लीज पर लेकर बनाये बड़े झोपड़े में रखते है. प्रशासन को शो करने के लिये वह डिपो से कुछ माल मंगाकर उसका पेपर बना लेता है. ग्रामीणों के अनुसार उसके आने से यहां आतंक बढ़ गया है.

Next Article

Exit mobile version