शिविर में दिलायी कांग्रेस की सदस्यता

फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर कांग्रेस पार्टी का सदस्यता शिविर रविवार को चंपानगर में लगाया गया. शिविर का उद्घाटन नगर विधायक अजीत शर्मा व पूर्व विधायक तालिब अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अल्पसंख्यकों, बुनकरों व गरीबों के लिए कार्य करती रही है. कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 11:02 PM

फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर कांग्रेस पार्टी का सदस्यता शिविर रविवार को चंपानगर में लगाया गया. शिविर का उद्घाटन नगर विधायक अजीत शर्मा व पूर्व विधायक तालिब अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा अल्पसंख्यकों, बुनकरों व गरीबों के लिए कार्य करती रही है. कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो देश में राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाये रखने में सक्षम है. पूर्व विधायक श्री अंसारी ने बताया कि शिविर में सैकड़ों अल्पसंख्यकों ने विधिवत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. शिविर में अतीऊर रहमान अंसारी, डॉ अभय आनंद, जावेद सालेह अंसारी, फैजल अंसारी, शिवशंकर सिन्हा, मो बबलू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. नगर विधायक श्री शर्मा ने बरहपुरा मसजिद के पास दर्जनों गरीब व निराश्रितों के बीच कंबल का वितरण किया. बरहपुरा मुसलिम एसोसिएशन की ओर से रविवार को जामा मसजिद के समीप शिविर लगा कर गरीबों के बीच कंबल का वितरण नगर विधायक अजीत शर्मा ने किया. संगठन के सचिव मो शमीम मल्लिक ने बताया कि 250 लोगों को कंबल दिया गया है. मौके पर मो शमशाद, मो चांद तबस्सुम, मो जफर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version