पत्र का फोटो सिटी में-शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय, सभी बीइओ को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश-प्रभात खबर की ओर से लगातार समाचार प्रकाशित होने के बाद सक्रिय हुआ विभाग…………………………………..संजीव, भागलपुरभागलपुर के 540 सरकारी, अल्पसंख्यक, सहायताप्राप्त आदि स्कूलों के 1401 जर्जर व क्षतिग्रस्त क्लासरूम ध्वस्त किये जायेंगे. पिछले सात माह से शिक्षा विभाग में पड़ी जर्जर क्लासरूमों की फाइल आखिरकार विभाग को खोलनी ही पड़ी. इसे लेकर सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वैसे विद्यालयों के प्रधानों की बैठक बुलायी जाये, जिनके स्कूलों के क्लासरूम जर्जर हैं. उन क्लासरूमों की स्थिति व ध्वस्त करने संबंधी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजने को कहा गया है. रिपोर्ट के आधार पर अभियंत्रण शाखा से उन क्लासरूमों की जाचं तकनीकी दृष्टिकोण से करवायी जायेगी और फिर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इस बाबत रविवार को सभी बीइओ को निर्देश जारी कर दिया गया. ज्ञात हो कि 12 दिसंबर से ही प्रभात खबर लगातार जिले के उन स्कूलों की खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा था, जिनके क्लासरूम जर्जर होने के कारण खतरनाक हो चुके हैं. इसके बाद इस मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया और निर्देश जारी किया. ……………………………………..कोट :यू-डायस के तहत क्षतिग्रस्त भवनों की रिपोर्ट मिली थी. इसे लेकर सभी बीइओ को निर्देश जारी कर दिया गया है कि संबंधित प्रधानों की अविलंब बैठक कर भवन ध्वस्त कराने की रिपोर्ट कार्यालय में जमा करे. इसके बाद अभियंताओं की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. नसीम अहमद, डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान
ध्वस्त किये जायेंगे खतरनाक क्लासरूम
पत्र का फोटो सिटी में-शिक्षा विभाग ने लिया निर्णय, सभी बीइओ को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश-प्रभात खबर की ओर से लगातार समाचार प्रकाशित होने के बाद सक्रिय हुआ विभाग…………………………………..संजीव, भागलपुरभागलपुर के 540 सरकारी, अल्पसंख्यक, सहायताप्राप्त आदि स्कूलों के 1401 जर्जर व क्षतिग्रस्त क्लासरूम ध्वस्त किये जायेंगे. पिछले सात माह से शिक्षा विभाग में पड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement