दो जवानों नशे मेंदंपति के साथ की छेड़खानी, गिरफ्तार
कटिहार. गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के कोच (एस-एक ) के बर्थ (18, 19) पर सफर कर रहे दंपति के साथ दो जवानों नशे में छेड़खानी की. घटना शनिवार देर रात की है. मामले में पीडि़त महिला की शिकायत पर कटिहार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दोनों आरोपी जवानों गिरफ्तार कर लिया. दंपति बीकानेर के रहने वाले हैं. […]
कटिहार. गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस के कोच (एस-एक ) के बर्थ (18, 19) पर सफर कर रहे दंपति के साथ दो जवानों नशे में छेड़खानी की. घटना शनिवार देर रात की है. मामले में पीडि़त महिला की शिकायत पर कटिहार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दोनों आरोपी जवानों गिरफ्तार कर लिया. दंपति बीकानेर के रहने वाले हैं. उनका नाम शोभा देवी और चंदन भगत है. आरोपी जवानों में एक का नाम फिरोज खां व दूसरे का नाम भवर सिंह है. इसकी जानकारी जीआरपी के थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने दी.