दूधमुंही संग पुल से कूद रही थी महिला,बचाया
भागलपुर: दूधमुंही बच्ची संग एक महिला ने रविवार को गंगा पुल से कूदने का प्रयास किया. आसपास के लोगों ने महिला को पुल से कूदने से बचा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. महिला का नाम गुंजन देवी है, जो कंबलचक, इशीपुर-बाराहाट की रहने वाली है. उसका मायका गोराचक्की में है. गुंजन के पति […]
भागलपुर: दूधमुंही बच्ची संग एक महिला ने रविवार को गंगा पुल से कूदने का प्रयास किया. आसपास के लोगों ने महिला को पुल से कूदने से बचा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. महिला का नाम गुंजन देवी है, जो कंबलचक, इशीपुर-बाराहाट की रहने वाली है. उसका मायका गोराचक्की में है.
गुंजन के पति अखिलेश यादव आर्मी में कार्यरत हैं और रांची के दीपाटोला में तैनात हैं. महिला ने बताया कि पति से झगड़ा कर वह मायके में रह रही थी. इस दौरान रविवार को वह मायके से दूधमुंही बेटी टुकटुक को लेकर निकल गयी. महिला सीधे गंगा पुल पहुंच कर कूदने का प्रयास कर रही थी, तभी दीपक नाम एक युवक ने मां-बेटी को बचा लिया. इसके बाद तुरंत बरारी पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस मां-बेटी को सुरक्षित बरारी थाना ले गयी. इसके बाद महिला के पति को सूचना दी गयी. पति बरारी थाना पहुंचा. पति-पत्नी के बीच पुलिस ने सुलह करायी और महिला को पति के साथ विदा किया. महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है, लेकिन पति की विवशता है कि आर्मी कैंट में परिवार को रखने की अनुमति नहीं है. इस कारण अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता है. दो साल पूर्व गुंजन और अखिलेश की शादी हुई है.