नन्हे कदमों ने बड़ों को भी खूब झुमाया

भागलपुर: नन्हे कदमों ने जब मंच पर कदमताल शुरू किया तो क्या बड़े, क्या बूढ़े, सभी ने उनके ताल से ताल मिलाना शुरू कर दिया और पूरा प्रशाल तालियों से गूंज उठा. मौका था तुलसीनगर स्थित प्लीज मॉम प्ले स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह का. समारोह के दौरान स्कूल की ओर से सभी प्रतिभागी बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:42 AM

भागलपुर: नन्हे कदमों ने जब मंच पर कदमताल शुरू किया तो क्या बड़े, क्या बूढ़े, सभी ने उनके ताल से ताल मिलाना शुरू कर दिया और पूरा प्रशाल तालियों से गूंज उठा. मौका था तुलसीनगर स्थित प्लीज मॉम प्ले स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह का.

समारोह के दौरान स्कूल की ओर से सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया. इससे पूर्व एसएम कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ निशा राय, शिक्षाविद राजीवकांत मिश्र, कृष्णा मिश्र, साहित्यकार कविंद्र मिश्र आदि ने दीप प्रज्‍जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया.

टेलीविजन कलाकार व प्लीज मॉम प्ले स्कूल की पहली छात्र स्वस्ति नित्या, अनुनय मिश्र व वत्सल श्रीरंग ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया और फिर स्वस्ति ने दुर्गा भजन पर भाव नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया. मंच संचालन अनुमेह मिश्र ने किया. इस दौरान मौजूद लोग तालियां बजाते रहे. अंत में प्राचार्य सुषमा मिश्र ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद किया.

Next Article

Exit mobile version