14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्वस्त होंगे जर्जर कमरे

भागलपुर: भागलपुर के 540 सरकारी, अल्पसंख्यक, सहायताप्राप्त आदि स्कूलों के 1401 जजर्र व क्षतिग्रस्त क्लासरूम ध्वस्त किये जायेंगे. पिछले सात माह से शिक्षा विभाग में पड़ी जजर्र क्लासरूमों की फाइल आखिरकार विभाग को खोलनी ही पड़ी. इसे लेकर सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वैसे […]

भागलपुर: भागलपुर के 540 सरकारी, अल्पसंख्यक, सहायताप्राप्त आदि स्कूलों के 1401 जजर्र व क्षतिग्रस्त क्लासरूम ध्वस्त किये जायेंगे.

पिछले सात माह से शिक्षा विभाग में पड़ी जजर्र क्लासरूमों की फाइल आखिरकार विभाग को खोलनी ही पड़ी. इसे लेकर सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय ने जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वैसे विद्यालयों के प्रधानों की बैठक बुलायी जाये, जिनके स्कूलों के क्लासरूम जजर्र हैं. उन क्लासरूमों की स्थिति व ध्वस्त करने संबंधी रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजने को कहा गया है.

रिपोर्ट के आधार पर अभियंत्रण शाखा से उन क्लासरूमों की जाचं तकनीकी दृष्टिकोण से करवायी जायेगी और फिर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. इस बाबत रविवार को सभी बीइओ को निर्देश जारी कर दिया गया. ज्ञात हो कि 12 दिसंबर से ही प्रभात खबर लगातार जिले के उन स्कूलों की खबर प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा था, जिनके क्लासरूम जजर्र होने के कारण खतरनाक हो चुके हैं. इसके बाद इस मामले को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया और निर्देश जारी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें