छात्र कहां लेंगे रोजगार के सुझाव, जगह तय नहीं
टीएमबीयू – काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल का हो चुका है गठन, परफोटो : विवि कीवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल का गठन कर दिया गया है. लेकिन सेल के सदस्य कहां बैठेंगे. छात्र कहां पर उनसे सुझाव लेंगे या फिर रोजगार प्राप्ति के लिए क्या प्रक्रिया अपनायेंगे. इसके लिए अब तक […]
टीएमबीयू – काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल का हो चुका है गठन, परफोटो : विवि कीवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल का गठन कर दिया गया है. लेकिन सेल के सदस्य कहां बैठेंगे. छात्र कहां पर उनसे सुझाव लेंगे या फिर रोजगार प्राप्ति के लिए क्या प्रक्रिया अपनायेंगे. इसके लिए अब तक विश्वविद्यालय में जगह सुनिश्चित नहीं की गयी है. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के निर्देश पर 12 दिसंबर को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के गठन होने की घोषणा की. छात्रों को जबसे काउंसेलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के गठन की सूचना मिली है, वे सेल के कार्यालय ढूंढ़ने लगे हैं. छात्र यह जानना चाहते हैं कि आखिर उनको कहां रोजगार प्राप्ति के लिए सुझाव मिलेगा. विश्वविद्यालय में कोई इस बात की जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है. सेल का मुख्य उद्देश्य छात्रों को रोजगार के लिए सलाह देना और प्लेसमेंट दिलाने में सहयोग करना है. बोले समन्वयकसेल के समन्वयक प्रो पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि जब तक विश्वविद्यालय द्वारा जगह सुनिश्चित नहीं कर दी जाती है, तब तक अपने ही विभाग में बैठ कर सुझाव देंगे. सेल द्वारा कंपनियों को विद्यार्थियों का बायोडाटा भेजा जायेगा. कंपनियों के प्रतिनिधियों के आने से पहले छात्रों का मॉक इंटरव्यू लिया जायेगा ताकि उनके अंदर से साक्षात्कार को लेकर हिचक नहीं हो. सेल के सदस्य केवल सुझाव ही नहीं देंगे, बल्कि रोजगार दिलाने के लिए पहल भी करेंगे.कमेटी में हैं शामिलसमन्वयक प्रो पवन कुमार पोद्दारसदस्य एमसीए के समन्वयकसदस्य बायोटेक्नोलॉजी के समन्वयकइस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवालशब्द : 265संजीवदोहराया