बाजार में 20 फीसदी कारोबार प्रभावित

संवाददाता, भागलपुरऑटो चालकों की ओर से जारी हड़ताल से बाजार में 20 से 30 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हुआ है. हालांकि ठंड में पहले से बाजार में ग्राहकों की संख्या घट गयी है. इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी नवनीत ढांढनिया ने बताया जिन्हें जरूरत होती है, वह बाजार जरूर आते हैं. ऑटो परिचालन बाधित होने से कुछ ग्राहक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 9:02 PM

संवाददाता, भागलपुरऑटो चालकों की ओर से जारी हड़ताल से बाजार में 20 से 30 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हुआ है. हालांकि ठंड में पहले से बाजार में ग्राहकों की संख्या घट गयी है. इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी नवनीत ढांढनिया ने बताया जिन्हें जरूरत होती है, वह बाजार जरूर आते हैं. ऑटो परिचालन बाधित होने से कुछ ग्राहक स्थानीय क्षेत्रों में ही खरीदारी कर रहे हैं. इससे मुख्य बाजार का 20 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हुआ है. बाजार में ग्राहकों का आना कम हो गया है. कपड़ा कारोबार श्रवण बाजोरिया का कहना है व्यवसायी हो या आम लोग सभी के लिए ऑटो आवागमन का मुख्य साधन है. ऑटो नहीं चलने से व्यवसाय पर असर पड़ना स्वाभाविक है. पुस्तक कारोबारी गिरिधर प्रसाद ने बताया कि बाजार में ग्राहकों की संख्या घटी है. इससे 20 फीसदी तक कारोबार प्रभावित हुआ है. इधर चिल्ड्रेन पार्क के प्रबंधक संजय मिश्रा ने बताया ऑटो नहीं चलने से उनके यहां पर 70 फीसदी युवाओं का आना कम हो गया है.

Next Article

Exit mobile version